nayaindia Delhi BJP leader murder Six persons arrested दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के संबंध में छह व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली

दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के संबंध में छह व्यक्ति गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला (Surendra Matiala) की द्वारका के बिंदापुर इलाके में हत्या के संबंध में दो नाबालिग समेत छह व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन (M Harshvardhan) ने बताया कि इनमें से एक की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी योगेश (30) के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि वह उन दो हमलावरों में से एक है जिन्होंने मटियाला की हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़ा है। मटियाला की 14 अप्रैल को बिंदापुर (Bindapur) इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह घटना के समय अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें