nayaindia Chinese woman suicide IGI airport चीनी महिला ने आत्महत्या की कोशिश की
दिल्ली

चीनी महिला ने आत्महत्या की कोशिश की

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। अपनी नौकरी छूटने और हाल ही में हुए ब्रेक-अप से निराश एक चीनी महिला (Chinese woman) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे (IGI airport) के वॉशरूम में रेजर से आत्महत्या (suicide) करने की कोशिश की। घटना शनिवार तड़के टर्मिनल 3 पर हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, महिला शनिवार देर रात बहरीन से टर्मिनल3 पर उतरी थी। अधिकारियों ने कहा, वह कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन सुबह करीब 4 बजे रुकने के दौरान, वह वॉशरूम गई और खुद को रेजर से गले और कलाई में काट लिया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी छूट गई थी और यहां तक कि उसका अपने प्रेमी से संबंध भी टूट गया था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें