नई दिल्ली। दिल्लीवासियों की सुबह गुरुवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह (coldest morning) रही। तापमान गिरकर 2.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। लोधी रोड (Lodhi Road), आयानगर (Ayanagar) और रिज (Ridge) के मौसम स्टेशनों ने न्यूनतम तापमान (minimum temperatures) क्रमश: 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 5.30 बजे पालम में 25 मीटर और सफदरजंग में 50 मीटर की न्यूनतम विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता पीएम 2.5 के 325 पर और पीएम 10 के 195 पर मध्यम श्रेणी के साथ बहुत खराब श्रेणी में रही। आईएएनएस)
Tags :