Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली: कनॉट प्लेस में होटल में आग, कोई घायल नहीं

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में शनिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आया होटल (Aya Hotel) कनॉट प्लेस (Connaught Place) के ‘एफ’ ब्लॉक ( ‘F’ block) में स्थित है।

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों पर पूर्वाह्न 10 बजकर 35 मिनट पर काबू पा लिया गया और पानी का छिड़काव जारी है। (भाषा)

Exit mobile version