nayaindia DTC Bus Drivers Refresher Training road accidents सड़क हादसों को रोकने के लिए डीटीसी ड्राइवरों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग आवश्यक
दिल्ली

सड़क हादसों को रोकने के लिए डीटीसी ड्राइवरों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग आवश्यक

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दिल्ली में डीटीसी (DTC) बसों से सड़क हादसों की खबर आम है। अब इन हादसों को रोकने के लिए डीटीसी ने एक नई पहल की है। इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले डीटीसी के सभी बस ड्राइवर्स (Bus Drivers) को प्रति महीने 2 दिन के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग अनिवार्य होगा। डीटीसी के अनुसार इस तरह की ट्रेनिंग से सड़क हादसों (road accidents) को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में डीटीसी बसों की वजह से आए दिन बहुत सड़क हादसे होते रहते हैं। डीटीसी अपने बस ड्राइवर्स को और वेल ट्रेंड करेगा और हादसों को लेकर उन्हें और जागरूक और सजग करेगा। इससे दिल्ली में डीटीसी बसों द्वारा होने वाले हादसों पर लगाम लग सके। डीटीसी द्वारा होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए डीटीसी ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले अपने सभी ड्राइवर्स को एक माह में 2 दिन के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया है। जो ड्राइवर इस ट्रेनिंग में भाग नहीं लेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में होने वाले सड़क हादसों में बहुत बड़ी भूमिका डीटीसी बसों की रहती है। कॉन्ट्रैक्ट पर लगे डीटीसी के ड्राइवर बेतरतीब अंधाधुंध तरीके से दिल्ली की सड़कों पर बसें चलाते दिखाई देते हैं। बसों से हो रहे ज्यादातर हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने, स्पीड लिमिट को क्रॉस करने दूसरे अन्य गाड़ियों से पर्याप्त दूरी न होने, जेबरा क्रॉसिंग क्रॉस करने आदि के कारण होते हैं। इन्हीं को देखते हुए डीटीसी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों को हर माह 2 दिन की रिफ्रेशर ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया है। इसके अलावा इन ड्राइवर को सेफ ड्राइविंग के लिए काउंसलिंग भी दी जाएगी।

दो दिन की रिफ्रेशर ट्रेनिंग केवल कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों (contract driver) के लिए अनिवार्य है। डीटीसी में स्थाई तौर पर जो ड्राइवर कार्य कर रहे हैं, उनके लिए ट्रेनिंग अनिवार्य नहीं है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें