nayaindia VIP movement Rajghat Noida central Delhi heavy traffic भारी यातायात से मध्य दिल्ली में जाम की स्थिति
दिल्ली

भारी यातायात से मध्य दिल्ली में जाम की स्थिति

ByNI Desk,
Share
traffic

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्सों और नोएडा (Noida) से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सोमवार को राजघाट (Rajghat) की ओर तथा उसके बाहर अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) की आवाजाही के कारण भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट में राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस के मुताबिक, आईटीओ, प्रगति मैदान और बारापुला से आने-जाने वालों को भारी यातायात का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ये रास्ते पूरी तरह से बंद हैं।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर यात्रियों को परामर्श जारी कर इन मार्गों पर कुछ हिस्सों से बचने को कहा। इसने ट्वीट किया, ‘राजघाट के पास विकास मार्ग, रिंग रोड पर विशेष यातायात व्यवस्था के कारण भारी यातायात है। कृपया इन मार्गों पर यात्रा करने से बचें।’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी राजघाट पर महात्मा को श्रद्धांजलि दी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें