राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिल्ली में 1397 हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनेंगे

नई दिल्ली। पीडब्ल्यूडी (PWD) दिल्ली में बहुत सी सुविधाओं से युक्त मॉडर्न (modern) और हाईटेक बस क्यू शेल्टर (bus queue shelters) बनाने जा रहा है। दिल्ली में लोग हजारों की संख्या में दफ्तरों में काम करते हैं। और प्रतिदिन बसों से यात्रा करते हैं, उसी के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी ने 1397 जगहों पर मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है।

राजधानी दिल्ली में पब्लिक यातायात (public transport) के साधन बहुत हैं। उसके बावजूद भी प्रतिदिन कामकाजी लोग हजारों की संख्या में बसों से यात्रा करते हैं। इन लोगों की यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए और बस यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी ने मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है।

सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी 1397 जगहों पर मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप से लेकर बहुत सारी सुविधाओं से युक्त होंगे ये मॉर्डन और हाईटेक बस क्यू शेल्टर।

इन बस क्यू शेल्टर पर जो सुविधाएं होंगी वह इस प्रकार है: जीपीएस सिस्टम से भी बस क्यू शेल्टर को लैस किया जाएगा, इससे किसी रूट की बस अभी कहां पर है, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। बस क्यू शेल्टर पर वहां से गुजरने वाली सभी बसों के नंबर और विवरण का उल्लेख होगा। इस बस क्यू शेल्टर में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाया गया है।

बस क्यू शेल्टर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और दिव्यांग लोगों के लिए रैंप की भी सुविधा होगी। इस बस क्यू शेल्टर पर अनाउंसमेंट की भी सुविधा होगी, जिसके माध्यम से जो लोग देख नहीं सकते हैं, उन्हें बस के बारे में समय-समय पर जानकारी प्राप्त हो सकेगी। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें