राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन की मारामारी

नई दिल्ली। होली (Holi) को लेकर ट्रेनों में अभी से हुई मारामारी शुरू हो गई है। खासकर बिहार (Bihar) जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार पहुंच गई है। अब यात्रियों को रेलवे की होली स्पेशल ट्रेन (Holi special train) का इंतजार है। होली के त्यौहार में अभी करीब एक महीने का समय है, लेकिन रेल यात्रियों (railway passengers) को अभी से ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है।

कन्फर्म टिकट की उम्मीद लिए लोग सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर लम्बी लाइनों में लग रहे हैं, बाबजूद इसके उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। सबसे ज्यादा मशक्कत बिहार जाने वाले यात्रियों को करनी पड़ रही है। वहीं, रेलवे ने अभी स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर कोई सूची जारी नहीं की है। इस वजह से कई लोग त्यौहार के मैके पर घर जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं।

हालांकि उतर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार ने के अनुसार, होली को लेकर और ट्रेनें चलाने की प्लानिंग की जा रही है। स्पेशल ट्रेनों की सूची जल्द जारी की जाएगी।

लेकिन अब तक ट्रेनों का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए यात्री वेटिंग की टिकट खरीद कर उनके कंफर्म होने की आस में हैं। नई दिल्ली से बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में 6 मार्च को 210 वेटिंग है। नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में मार्च में एक भी सीट खाली नहीं है। यही हाल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का है, 6 मार्च को इस ट्रेन की वेटिंग 259 तक है। वहीं पूर्वा एक्सप्रेस में 183 वेटिंग है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटों की लंबी वेटिंग देखकर यात्री खासे परेशान हैं।

अब यात्रियों की तत्काल टिकट या दलालों के भरोसे हैं। त्योहारों के समय दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन पर दलाल सक्रिय हो जाते हैं। जो गरीब यात्रियों को कन्फर्म टिकट का झांसा देकर कई गुना अधिक कीमत पर टिकट बेचते हैं। पिछले साल दिवाली के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 7 दलालों को आरपीएफ ने पकड़ा था।  (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *