नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने देश के 50 महत्वपूर्ण संस्थानों (institutions) में अध्यक्ष के पद खाली होने को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर कड़ा हमला किया और कहा कि विश्व स्तर की शिक्षा व्यवस्था कायम करने की बात करते हैं लेकिन बुनियादी बात पर ध्यान नहीं देते हैं।
श्री खड़गे ने ट्वीट किया राष्ट्रीय महत्व के 50 संस्थान बिना अध्यक्ष के हैं। आपकी सरकार के सत्ता में आने के साल से 10 पद खाली हैं। कई संस्थानों ने सरकार को लिखा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आप ‘विश्व स्तरीय भविष्यवादी शिक्षा’ के बारे में बोलते हैं लेकिन ‘मूल बातें’ भूल जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक चार्ट भी दिया है जिसमें बिना पूर्णकालिक अध्यक्ष वाले संस्थानों का विवरण देते हुए कहा है कि देश के सात आईआईटी, 22 एनआईटी तथा 20 आईआईआईटी में पूर्ण कालिक अध्यक्ष नहीं हैं। (वार्ता)