nayaindia Minor girl pregnant after being raped multiple times दिल्ली में नाबालिग से बार-बार रेप, लड़की हुई गर्भवती
दिल्ली

दिल्ली में नाबालिग से बार-बार रेप, लड़की हुई गर्भवती

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दिल्ली में 16 साल की एक लड़की के साथ 21 साल के लड़के ने कई बार रेप किया जिससे वह गर्भवती हो गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को ये बात कही। मामला मंगलवार को तब सामने आया जब लड़की ने पेट में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे पटेल नगर के एसवीबीपी अस्पताल ले जाया गया। पता चला कि वह छह हफ्ते की गर्भवती है।

पुलिस को एसवीबीपी अस्पताल में सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की (Minor girl) के गर्भवती (pregnant) होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और लड़की को लेडी हार्डिंग अस्पताल (Lady Hardinge Hospital) में ट्रांसफर किया, जहां पता चला कि वह छह हफ्ते की गर्भवती है। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) की एक सलाहकार ने उसकी काउंसलिंग की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश में उसकी मौसी के गांव में एक मुकेश ने उसके साथ संबंध बनाए। अधिकारी ने कहा, मुकेश भी दिल्ली में उसके घर आया और उसका यौन उत्पीड़न (raped) किया। भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (बलात्कार) और पॉक्सो की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें