नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लगभग 71 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति (appointment letters) पत्र सौपेंगें। इन उम्मीदवारों का चयन केन्द्र सरकार के अंतर्गत रेल प्रबंधक, स्टेशन मास्टर, निरीक्षक, सिपाही, आशुलिपिक, कनिष्ठ लेखाकार, डाक सहायक, आयकर निरीक्षक, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक और नर्स सहित विभिन्न पदों के लिए हुआ है।
श्री मोदी इस अवसर पर एकत्र लोगों को सम्बोधित भी करेंगें। चुने गए व्यक्तियों को कर्मयोगी प्रारंभ के अंतर्गत प्रशिक्षित भी किया जाएगा। रोजगार मेला (ROZGAR MELA) रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है।