Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में नेपाली नागरिक का शव मिला

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के तिलक विहार इलाके में 43 वर्षीय एक नेपाली नागरिक (Nepali citizen) का शव (body found) मिला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नेपाल के कालीकटर निवासी राजकुमार गालन (Nepali citizen) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल के मुताबिक, तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तिलक नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

बंसल के अनुसार, शव के निरीक्षण के दौरान गले पर कटे का गहरा निशान पाया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक, मृतक काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था। बंसल ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। (भाषा)

Exit mobile version