Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उतरी दिल्ली में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी पड़ोसी बुजुर्ग गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के गुलाबी बाग इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सात-वर्षीया बच्ची (girl) के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति (60) पीड़िता का पड़ोसी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ थाने आई थी। बच्ची की मां के अनुसार, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी ने शिकायत की थी कि उसका पड़ोसी पिछले आठ-दस दिनों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है।

पुलिस ने पीड़िता की मां के हवाले से बताया, आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर किशोरी के कपड़े उतार दिए और उसके निजी अंगों को छुआ और जब लड़की ने अपनी मां को इसके बारे में बताया, तो वह (मां) आरोपी से भिड़ गई तथा उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।

रात के करीब साढ़े दस बजे पुलिस को झगड़े की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि थाने में दर्ज महिला के बयान के आधार पर, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा-छह के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। (भाषा)

 

Exit mobile version