Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीसीआर वैन के अंदर खुद को गोली मारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक हेड कांस्टेबल (head constable) ने शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाने के पीसीआर वैन प्रभारी हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मदस(imran mohammad) ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। कलसी ने बताया कि इमरान को फौरन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कलसी के मुताबिक, इमरान ने चंदगी राम अखाड़ा के पास बेला रोड पर उस समय खुद को गोली मार ली, जब पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए जिला अपराध टीम को बुलाया गया है। (भाषा)

 

Exit mobile version