नई दिल्ली। पुलिस (Police) ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) इलाके में मंगलवार को एक सीवर (sewer) में एक मानव भ्रूण (Human fetus) मिलने के बाद जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी के मुताबिक, अंबेडकर नगर थाने में सुबह करीब 10.35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक भ्रूण मिलने को लेकर कॉल आई।
डीसीपी ने कहा, “फोन करने वाले ने कहा कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पर्यवेक्षक के रूप में काम करता है और आज वह अपने कर्मचारियों के साथ सीवर की सफाई कर रहा था जब एक मृत नर भ्रूण (20 सप्ताह से अधिक) पाया गया।
अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल, खट्टा संजय कैंप टी पॉइंट, का अपराध टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और भ्रूण को आगे की चिकित्सा जांच के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।” पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)