Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में बिजली मैकेनिक बनकर महिला से पांच लाख रुपए और आभूषण लूटे

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के अमन विहार (Aman Vihar) में अज्ञात लोगों ने 45 वर्षीय एक महिला (Woman) से करीब पांच लाख रुपये (money) और कुछ आभूषण (jewelery) लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता गजाला शाहीन (Ghazala Shaheen) ने दावा किया कि सोमवार की शाम को उसके घर पर बिजली का काम चल रहा था तभी कुछ लोग खुद को मैकेनिक बताते हुए वहां आए। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों ने उससे पानी मांगा और फिर घर के अंदर घुस कर लूटपाट करने लगे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी करीब पांच लाख रुपये और चार अंगूठियां लेकर फरार हो गए।

फिलहाल, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूटपाट के लिए सजा), धारा 397 (लूटपाट, या डकैती, मार डालने या गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास) और धारा 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा)

Exit mobile version