Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली में विकास की रफ्तार थमेगी नहीं: रेखा गुप्ता

New Delhi, May 30 (ANI): Delhi CM Rekha Gupta along with Delhi Home Minister Ashish Sood Minister Kapil Mishra and Ravinder Indraj Singh showing there 100 days work during the media address, at Delhi Secretariat in New Delhi on Friday. (ANI Photo/Ishant Chauhan)

Rekha Gupta : राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली में विकास की रफ्तार नहीं थमेगी। (Rekha Gupta)

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी ने जब मुझे दिल्ली की सेवा का अवसर दिया, तो यह सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संकल्प था- जनसेवा पर केंद्रित राजनीति, और नीति जो जनकल्याण के लिए हो। इन 100 दिनों में हमने हर वादा जमीन पर उतारने की दिशा में प्रभावी काम किया।

हमारी प्राथमिकता साफ थी- विकास ऐसा जो दिखाई भी दे और महसूस भी हो। स्वच्छता, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और ई-गवर्नेंस- हर मोर्चे पर हमारी कोशिश यही रही कि दिल्ली एक सशक्त, सुरक्षित और समावेशी राजधानी बने। पीएम मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन से ही यह संभव हो पाया है। दिल्ली की जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। बदलाव की नींव रखी जा चुकी है, विकास की रफ्तार अब थमेगी नहीं। दिल्ली अब सुशासन और सेवा के संकल्प के साथ, निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।

Also Read : संभल: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में महिलाओं और छात्रों ने दिखाई एकजुटता

शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक वर्कबुक जारी की गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस वर्कबुक में सरकार की अब तक की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण शामिल है। आयुष्मान भारत योजना का विस्तार, यमुना सफाई अभियान और महिला समृद्धि योजना जैसे महत्वपूर्ण कदम इन 100 दिनों की सेवा का प्रतिबिंब है। (Rekha Gupta)

हमारी सरकार पीएम मोदी के दिखाए गए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के राह पर अग्रसर है। इसी राह पर चलते हुए यह वर्कबुक सभी विधानसभाओं में वितरित की जाएंगी, ताकि नागरिकों को भी उनके चुने हुए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा मिल सके। यह केवल 100 दिनों की रिपोर्ट नहीं, बल्कि बदलाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version