Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है: मुख्तार अब्बास नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी

Kozhikode [Kerala], June 23 (ANI): Former Union Minority Affairs Minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Mukhtar Abbas Naqvi addresses a 'Jan Sabha', at Town Hall, Vadakara, in Kozhikode on Friday. (ANI Photo)

Mukhtar Abbas Naqvi : भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तान को एक “विफल राज्य” बताया। ओवैसी के इस बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ और टकसाल बताया। 

सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां न केवल आतंकवादियों को पैदा कर रहा है, बल्कि उन्हें दुनिया भर में सप्लाई भी कर रहा है। जब आतंकवाद किसी देश की सबसे बड़ी संपत्ति बन जाता है और आतंकवादियों को उसके सबसे मूल्यवान संसाधन के रूप में देखा जाता है, तो पूरी दुनिया को सचेत करना जरूरी हो जाता है।

दुनिया अच्छी तरह से जानती है कि आतंक की फैक्ट्री शांति की खाद नहीं पैदा कर सकती। पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगाह बन गया है, एक ऐसा चारागाह जहां वे खुलेआम फलते-फूलते हैं और यह वैश्विक सुरक्षा के लिए चुनौती है। पूरे विश्व की शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा होना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि पाकिस्तान ने कभी भी आतंकवादियों के प्रति शर्मिंदगी जाहिर नहीं की है।

Also Read : ‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड आज होगी खत्म

मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सच तो यह है कि यह उनकी पारिवारिक पार्टी है और उनके लिए परिवार और पार्टी एक ही है, तो, इस तरह की पारिवारिक पार्टी में समय-समय पर ऐसे ‘नाटक’ देखने को मिलते रहते हैं। इस पर हम क्या कह सकते हैं? लेकिन बिहार और पूरे देश की जनता यही कह रही है कि यह नाटक नहीं चलने वाला है। 

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की हत्या मामले में भाजपा नेता ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने पंजाब की सरकारी मशीनरी को हाईजैक कर लिया है। पंजाब में एक के बाद एक ऐसी घटना होना चिंता का विषय है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version