Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी कल शुरू करेंगे दिल्ली में भाजपा का अभियान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 29 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। हालांकि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है और न भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान शुरू किया है लेकिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा दिल्ली में होगी। उससे पहले वे राजधानी दिल्ली में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में फरवरी में चुनाव होने की संभावना है। चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री दिल्ली में दो रैलियां करेंगी। उनकी दूसरी रैली तीन जनवरी को होगी।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी रविवार, 29 दिसंबर को रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे देश के पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इसे दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना भी कहते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री रोहिणी के जापानी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की दिल्ली इकाई प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है।

तीन जनवरी के दूसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करन वाले हैं। इसमें दिल्ली से सहारनपुर के लिए नया हाईवे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री दिल्ली की महिलाओं के लिए कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं। इससे पहले 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद के साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन के लिए नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई और दूसरे चरण में मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन चल रही है। दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल के प्रोजेक्ट के जून, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version