Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस-भाजपा में सियासत तेज

Kozhikode [Kerala], June 23 (ANI): Former Union Minority Affairs Minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Mukhtar Abbas Naqvi addresses a 'Jan Sabha', at Town Hall, Vadakara, in Kozhikode on Friday. (ANI Photo)

Shashi Tharoor : कांग्रेस सांसद शशि थरुर के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर अब कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा शशि थरूर के बयान पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रही है। (Shashi Tharoor)

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा मैं यह बात नहीं समझ पा रहा हूं कि पीएम मोदी की सफलता के प्रति कांग्रेस ने दुराग्रह और दुष्प्रचार का सिलसिला जो शुरू किया है, वह अगर देश की सुरक्षा के दुष्प्रचार की सोच में बदल जाता है तो कांग्रेस पार्टी का इससे भला नहीं होने वाला है। अभी तक वह (कांग्रेस) भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते थे, क्योंकि सरकार के प्रति उनकी असहिष्णुता जगजाहिर है। कांग्रेस पार्टी कभी भी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रही है।

उन्होंने कहा, “एक तरफ हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया और पाकिस्तान पिटी हुई हालत में भी हमसे सबूत मांग रहा है। तो दूसरी तरफ यहां से ‘परास्त कांग्रेस पार्टी’ सवाल कर रही है। कांग्रेस की सोच से साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में उनका और भी बंटाधार होगा। मुझे लगता है कि अगर उनकी सोच राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी ऐसी है और उनके आत्मघाती दस्ते ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें सुसाइड करना है तो हम उन्हें कभी नहीं बचा सकते हैं।

Also Read : पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की हुंकार, बोले- प्रदेश में मची है चीख पुकार

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सांसद शशि थरुर के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कहा, “आज उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कह दिया है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था, तो यह बात वहीं खत्म हो जाती है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक्स पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैंने उनका पोस्ट (पूर्व में ट्वीट) पढ़ा। वह पत्र भी पढ़ा और हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देता हूं कि हमारा प्रचार और उस समय की कांग्रेस सरकारों के इकबाल का प्रचार निशिकांत दुबे हमसे बेहतर कर रहे हैं। यह हमें बहुत अच्छा लगा। (Shashi Tharoor)

उस पत्र में रीगन राजीव गांधी से अफगानिस्तान मामले पर मदद मांगते हैं। यह हमारा इकबाल था। उन्होंने अपनी ओर से सहायता की पेशकश भी की कि ‘मैं इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए सहायता करने को तैयार हूं।’ यह हमारी ताकत थी। आज डोनाल्ड ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल करते हैं कि ‘अगर यह नहीं किया तो व्यापार रोक देंगे।’ यही फर्क है। आज जो भाजपा ने प्रचारित किया, उसके लिए हम उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version