Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को करेंगे। हालांकि वे पार्टी के प्रचार अभियान की सॉफ्ट लॉन्चिंग कर चुके हैं।
वे पिछले दिनों दिल्ली के पटेलनगर इलाके में गए थे, जहां उन्होंने एक आइसक्रीम की दुकान में कॉफी बनाई और लोगों से मुलाकात की। इसके वीडियो के जरिए राहुल ने प्रचार अभियान शुरू किया था।
लेकिन सोमवार, 13 जनवरी को दिल्ली में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो रैलियां की थीं। घोषणा के बाद अमित शाह की एक सभा हुई है।
also read: रजनीकांत स्टारर ‘बाशा’ के 30 साल पूरे
बहरहाल, राहुल गांधी पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में सोमवार को दोपहर बाद करीब ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ जनसभा को संबोधित करेंगे।(Rahul Gandhi)
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने राहुल गांधी के इस कार्यक्रम की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पार्टी की प्रदेश ईकाई इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम कर रही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के मुकाबले पहले से ज्यादा ताकत से लड़ रही है। पिछले दो चुनावों में उसका खाता नहीं खुल पाया था।(Rahul Gandhi)
कांग्रेस अभी तक 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है। 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।(Rahul Gandhi)