nayaindia Gangster Arrested After Shootout in Delhi दिल्ली में शूटआउट के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार
दिल्ली

दिल्ली में शूटआउट के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद दिल्ली के आया नगर में होली के दिन एक दुकानदार की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी 28 वर्षीय रजत (Rajat) उर्फ रज्जू के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि रजत ने पुलिस टीम पर दो बार फायरिंग की लेकिन जवाबी फायरिंग के बाद उसे पकड़ लिया गया। डीसीपी (DCP) (साउथ) चंदन चौधरी (Chandan Chaudhary) ने कहा रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को कुछ खास इनपुट मिले थे और रजत को डेरा मंडी रोड, फतेहपुर बेरी में इंटरसेप्ट किया गया। उन्होंने कहा, उसने पुलिस टीम पर दो बार फायरिंग (Firing) की, लेकिन जवाबी कार्रवाई के बाद वह काबू में आ गया।

ये भी पढ़ें- http://मप्र में किसानों के साथ खड़ी है सरकार: शिवराज

उसके कब्जे से एक रिवाल्वर (Revolver), दो जिंदा कारतूस, इस्तेमाल किए हुए दो कारतूस और एक चोरी की एफजेड-बाइक बरामद हुई। डीसीपी ने कहा कि रजत को 2019 में भी गिरफ्तार किया गया था। जेल के अंदर वह अपराधियों और गैंगस्टरों से मिला। 2021 में, उसे डकैती और आर्म्स एक्ट के मामलों में फिर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, दो महीने पहले वह अर्जुन (Arjun) नाम के एक गैंगस्टर के संपर्क में आया, जो 12 साल बाद जेल से बाहर आया और उसके साथ जुड़ गया। 8 मार्च को दुकानदार सुरेंद्र (Surendra) की हत्या के संबंध में, डीसीपी ने कहा कि रजत और अर्जुन के अलावा, तीन अन्य – रवि नागर, नवीन और प्रवीण – अपराध में शामिल थे। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को रवि नागर को गिरफ्तार किया गया था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें