76th republic day: 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में सैन्य शक्ति, अदम्य साहस, सांस्कृति विविधता और लोक कलाओं की मनोहर छवि देखने को मिली।
इस बार के गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो मुख्य अतिथि थे। परेड में इंडोनेशिया के सैन्य जवानों का दस्ता भी शामिल हुआ।(76th republic day)
भारतीय सेना के जवानों ने भीष्म टैंक, पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के साथ मार्च किया।(76th republic day)
भारतीय सैनिकों का दस्ता जब कर्तव्य पथ पर गुजर रहा था, तो लोग तालियां बजाकर और भारत माता की जय का नारा लगाकर कलाकारों की हौसला अफजाई कर रहे थे।
26 झांकियां निकाली गई(76th republic day)
इस वर्ष कर्तव्य पथ पर कुल 26 झांकियां निकाली गयी, जिनमें 16 राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों और 10 केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों की झांकियां थीं।(76th republic day)
इस बार कर्तव्य पथ पर विभिन्न क्षेत्रों के 10000 विशेष अतिथियों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया था, जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए बनाये गये मंच के दोनों ओर बैठे हुए थे।
also read: कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत का ट्रायल रन सफल
गतमंत्र दिवस के मौके पर वायु सेना के जांबाज जवानों ने आसमान में हैरत अंगेज करतब दिखा कर लोगों को रोमांचित कर दिया।(76th republic day)
वायु सेना दस्ता जब आसमान में कर्तव्य पथ से गुजरा, तो लोग अपने स्थानों पर खड़ा होकर जांबाजों के कारनामे को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करने लगे।(76th republic day