Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बुराड़ी हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 21 को बचाया गया 5 की मौत

New Delhi, Jan 28 (ANI): Rescue operations underway after a four-storey recently built building collapsed at Kaushik Enclave in Delhi's Burari area, in New Delhi on Monday. Police, Fire, DDMA and NDRF are at the spot, 12 people rescued so far. (ANI Photo)

Burari Accident : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक चार मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मलबे से 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। 

सुझाव दें (Burari Accident)

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बिल्डिंग के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि यह बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और करीब एक से डेढ़ साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। 

इसमें कोई स्थायी निवासी नहीं था, केवल श्रमिकों का आना-जाना था। उन्होंने कहा कि शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल आई थी कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक बिल्डिंग गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची।

बुराड़ी में हुई इस घटना के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा था, “बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाए, प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

Also Read : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को दी मंजूरी

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा यह घटना बेहद दुखद है। 

बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि यह दुखद घटना है। लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों को मुआवजा भी दिया जाएगा। (Burari Accident)

Exit mobile version