Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर

Meerut, May 24 (ANI): Women enjoy pool party to beat the scorching heat, in Meerut on Saturday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है, जो 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा।

वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा। 6 और 7 जून को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हालांकि, इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और गर्मी और तेज हो जाएगी।

8 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। इन दिनों में नमी का स्तर भी तेजी से बढ़ेगा। 6 जून को सुबह और शाम की ह्यूमिडिटी क्रमशः 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं, 11 जून को यह बढ़कर 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जिससे गर्मी के साथ-साथ उमस भी परेशान करेगी।

Also Read :  आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की

मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी तो जारी नहीं की है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते तापमान और बढ़ती नमी के कारण हीट वेव (लू) की स्थिति बन सकती है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि लोग दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और अधिक से अधिक पानी पिएं। गर्मी से बचाव के लिए छाते, टोपी और सनस्क्रीन का उपयोग भी जरूरी है। एनसीआर में आने वाले सप्ताह में भीषण गर्मी और उमस से लोगों को सावधान रहना होगा।

तापमान 42 डिग्री पार करना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र हीटवेव के मुहाने पर खड़ा है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version