राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिल्ली एयरपोर्ट पर 64 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली (Delhi) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया है। यात्री के पास से 64 लाख रुपए मूल्य के विदेशी नोट (New Zealand Dollar/Euro) बरामद किए गए हैं। फिलहाल यात्री से आगे की पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। सीआईएसएफ ने बताया कि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर तैनात सीआईएसएफ के खुफिया कर्मियों ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। संदेह होने पर उसके सामान की गहन जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट (Random Checking Point) पर ले जाया गया। 

ये भी पढ़ें- http://भारत जोड़ो यात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव पर

एक्स-बीआईएस मशीन (X-Bis Machine) के माध्यम से उसके 2 बैग की जांच करने पर ट्रॉली हेंडिल में कुछ विदेशी मुद्रा छुपाने की संदिग्ध छवि देखी गई। सीआईएसएफ ने बताया कि आगे छानबीन करने पर यात्री द्वारा 2 ट्रॉली बैग के हेंडिल में छुपाए गए लगभग 64 लाख रुपये मूल्य के 68,400 यूरो और 5000 न्यूजीलैंड डॉलर बरामद किए गए। पकड़े गए यात्री की पहचान सुरिंदर सिंह रिहाल (Surinder Singh Rihal) (भारतीय) के रूप में हुई है, जो दिल्ली से बैंकॉक की यात्रा करने वाले थे। सीआईएसएफ ने बताया कि पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए यात्री को 64 लाख के विदेशी नोटों के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें