राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिल्ली के लोगों से केजरीवाल की भावुक अपील

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उनको दो जून को फिर से जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई अंतरिम जमानत की अवधि एक जून को समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद उनको सरेंडर करना है। उससे पहले शुक्रवार यानी 31 मई को उन्होंने दिल्ली के लोगों से एक भावुक अपील की की। उन्होंन एक वीडियो जारी करके यह अपील की, जिसमें दिल्ली के लोगों से उनके परिवार का ख्याल रखने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार और जेल अधिकारियों पर खुद को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए।

केजरीवाल ने वीडियो में कहा- देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मैं परसों तीन बजे सरेंडर करूंगा। इस बार मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना। जेल में मुझे प्रताड़ित करने की फिर कोशिश होगी। इन्होंने मुझे झुकाने की कोशिश पहले भी की है, लेकिन ये सफल नहीं हुए। केजरीवाल ने कहा- मैं जब जेल में था तो इन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया। मेरी दवाइयां रोक दी थीं। मैं 30 साल से डायबिटीज का मरीज हूं। मुझे 10 साल से इंसुलिन के इंजेक्शन लग रहे हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वीडियो में कहा- जेल में मैं 50 दिन था। इन 50 दिनों में मेरा छह किलो वजन कम हुआ। डॉक्टर कह रहे हैं कि मुझे कई टेस्ट कराने की जरूरत है। मेरी यूरिन में कीटोन का लेवल भी बढ़ा हुआ है। मेरे हौसले बुलंद है। इस बार भी मैं झुकूंगा नहीं। आप खुश रहेंगे तो केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं आपके बीच नहीं आऊंगा, लेकिन आपके सारे काम होते रहेंगे।  

उन्होंने वीडियो में आगे कहा है- जहां भी रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे। अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री बस सेवा जैसी सभी योजनाएं चलती रहेंगी। मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बन के अपना फर्ज निभाया है। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बुजुर्ग हैं। मुझे जेल में उनकी चिंता लगी रहती है। मैं चाहता हूं कि दिल्ली की जनता मेरे माता, पिता का ख्याल रखे। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें