sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

गांधी जी के जीवन से सीख लेकर जनता की सेवा में जुटे हैं: अरविंद केजरीवाल

गांधी जी के जीवन से सीख लेकर जनता की सेवा में जुटे हैं: अरविंद केजरीवाल

Image Source: ANI Photo

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केजरीवाल ने बापू को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा ‘सर्वजन समभाव’ की सीख देता है। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बापू के जीवन दर्शन से सीख लेकर जनता की सेवा में जुटी है। उन्होंने कहा कि बापू का जीवन संदेश सदैव पूरे विश्व का मार्गदर्शन करता रहेगा। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का सपना एक ऐसे देश का था, जहां सबको अच्छी शिक्षा और इलाज मिले, सभी धर्म-जाति के लोग भाईचारे के साथ रहें। यह अब दिल्ली में मुमकिन होने लगा है। महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसके जरिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। गांधी जी का सपना एक ऐसे देश का था, जहां हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, हर बीमार को अच्छा इलाज मिले और जहां सभी जाति और धर्म के लोग भाईचारे के साथ रहें। आज बापू को श्रद्धांजलि देते हुए हमें खुशी है कि देश की राजधानी दिल्ली में यह सब मुमकिन होने लगा है।

Also Read : जायसवाल और सिराज को मिला सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल रही है। हर व्यक्ति को अच्छा इलाज मिल रहा है। 24 घंटे सस्ती बिजली (Cheap Electricity) आने लगी है। घर-घर तक पीने का पानी पहुंच रहा है। किसानों को पूरा मुआवजा मिल रहा है। शहीदों और जवानों को सम्मानित किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार मिलने लगा है। केजरीवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ते हुए गांधी जी का सपना था कि ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे, जहां बेहतर जिंदगी पर सभी का समान अधिकार होगा, क्योंकि देश, जमीन पर खींची हुई किसी लकीर का नाम नहीं है। देश, देश के लोगों से बनता है। हमने दिल्ली में जन-गण को जोड़कर इस तंत्र को बदला है। हमने गणतंत्र को उसकी ताकत से मिलवाया है। बापू का जीवन हमेशा ‘सर्वजन समभाव’ की सीख देता है। उनके जीवन दर्शन से सीख लेकर हम सभी जनता की सेवा में जुटे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें