nayaindia NIA Raid 13 Places In MP In Terror Funding Case एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में मप्र में 13 जगहों पर की छापेमारी
दिल्ली

एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में मप्र में 13 जगहों पर की छापेमारी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टेरर लिंक और टेरर फंडिंग (Terror Funding) से जुड़े मामले में 13 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी (Raid) की है। एनआईए की टीमों ने मामले में कथित आरोपियों से संबंधित परिसरों पर शनिवार सुबह छापेमारी शुरू की। फिलहाल इस मामले में एनआईए ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एक सूत्र ने दावा किया कि यह मामला जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन), बांग्लादेश (Bangladesh) के कैडर से संबंधित है।

ये भी पढ़ें- http://नीति आयोग की बैठक से दूर रहेगी बिहार सरकार

इस मामले में एनआईए ने छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था, और भारत में अपने हमदर्दों की मदद से जाली भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल किए थे। इससे पहले सप्ताह में, एनआईए ने मप्र में कई जगहों पर छापेमारी की थी, इसमें कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक और संदिग्ध आतंकी लेनदेन से संबंधित पहचान दस्तावेज जब्त किए गए थे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें