Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जॉर्ज सोरोस के एनजीओ पर ईडी का छापा

ईडी

ed raid : PM मोदी के आलोचक रहे अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ पर प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने छापा मारा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक रहे अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ पर प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने छापा मारा है।

ईडी ने बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन और एमनेस्टी इंटरनेशनल के कार्यालय पर छापा मारा है।

केंद्रीय एजेंसी ने एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों के घरों की भी तलाशी ली। बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंध कानून यानी फेमा के उल्लंघन को लेकर हुई। (ed raid)

also read: राजस्थान सरकार के ‘1090 मॉडल’ अपनाने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी

छापे को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं (ed raid)

छापे को लेकर सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दिसंबर 2020 में ही भारत में अपनी गतिविधियां बंद कर दी थी। संस्था के बैंक खाते अवैध विदेशी फंडिंग के आरोप के चलते फ्रीज भी किए गए थे।

एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच पर ओपन सोरोस फाउंडेशन से फंडिंग मिलने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई इनके खिलाफ आरोपपत्र दायर कर चुकी है। अब ईडी इसकी जांच कर रही है। (ed raid)

गौरतलब है कि अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक हैं। उन्होंने अगस्त 2023 में म्यूनिख सिक्योरिटी काउंसिल में कहा था कि भारत लोकतांत्रिक देश है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं।

सोरोस ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। सोरोस ने दोनों मौकों पर कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ रहा है। (ed raid)

Exit mobile version