राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राहुल गांधी ने की चीन की तारीफ, तो भड़के गिरिराज सिंह

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चीन की तारीफ करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चीन को ब्रांड एंबेसडर की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिस देश के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी बन जाएं, उसे किसी और की जरूरत क्यों होगी। वैसे भी कांग्रेस ने उनके साथ एग्रीमेंट किया है।  उन्होंने कहा अब इससे यह स्पष्ट हो गया है क‍ि कांग्रेस को चीन से पैसे मिले हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चीन के पैसे पर उसकी ब्रांडिंग करते हैं, जबकि आईएमएफ कह रहा है कि पूरी दुनिया में भारत का विकास दर बढ़ रहा है। उन्होंने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा वे व‍िदेश में भारत को गाली देने जाते हैं और भारत विरोधी तत्वों का सहयोग करते हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने अमेरिकी दौरे के पहले द‍िन एक कार्यक्रम में भारत की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था भारत में रोजगार की व्यापक समस्या है, जबक‍ि दुनिया के कई देश इस समस्‍या से मुक्‍त हो चुके हैं। वे अपने नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करा पा रहे हैं।

Also Read : दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी: नितिन गडकरी

राहुल ने कहा था चीन और वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है। दुनिया के कुछ दूसरे देश भी अपने नागरिकों को रोजगार प्रदान करने में काफी मजबूत स्‍थ‍िति में हैं। उन्होंने बांग्लादेश को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा बांग्लादेश ने हमें कपड़ा उद्योग के मामले में पूरी तरह पछाड़ दिया है। चाहे उस देश में कोई भी समस्या क्यों न चल रही हो, लेकिन उसने हमें कपड़ा उद्योग में पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने कहा हमें लोकतांत्रिक माहौल में उत्पादन बढ़ाना होगा, नहीं तो बेरोजगारी की समस्या बरकरार रहेगी। नागरिकों को रोजगार के लिए भटकना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें