Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महागठबंधन के ‘संकल्प पत्र’ के मुख्य पृष्ठ पर सिद्दीकी की तस्वीर, लालू-सहनी साथ-साथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस चुनाव में राजद-कांग्रेस नीत महागठबंधन सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित करने के बाद अब अपना घोषणा पत्र भी जारी करने वाला है।  

इस बीच सोशल मीडिया पर घोषणा पत्र की कॉपी (प्रति) सामने आई है। अगर इस कॉपी को सही माना जाए तो घोषणा पत्र के मुख्य पन्ने पर जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के रूप में एकमात्र मुस्लिम चेहरे की तस्वीर लगाई गई है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के साथ अन्य लोगों की बड़ी तस्वीर लगाई गई है।

घोषणा पत्र को ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है, जिसमें सबसे बड़ी तस्वीर तेजस्वी यादव की है। मुख्य पृष्ठ पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी तस्वीर है। 

Also Read : भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा

मुख्य पृष्ठ पर ‘चलो बिहार बिहार बदलें’ का नारा देते हुए ‘सम्पूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन तेजस्वी प्रतिज्ञा तेजस्वी प्रण’ लिखा हुआ है।

बता दें कि इस महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वीआईपी के अलावा वामपंथी दल शामिल हैं। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है। इसे लेकर महागठबंधन के नेता लगातार एनडीए से सवाल पूछ रहे हैं।

इस चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।

हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है। प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Pic Credit : X

Exit mobile version