Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गुजरात में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती

seized drugs

Gujarat Drug Bust

अहमदाबाद। गुजरात में नशीले पदार्थों के पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को गुजरात एटीएस, नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के साझा ऑपरेशन के तहत अरब सागर में भारतीय सीमा में 33 सौ किलो ड्रग्स जब्त की गई। इसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। एजेंसियों की साझा टीम ने ड्रग्स के साथ पांच विदेश नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। इनके ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। Gujarat Drug Bust

कुछ दिन पहले ही गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गुजरात एटीएस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां इसके कारोबारियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही थीं। इस ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा से नशीले पदार्थों की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती है। बताया जा रहा है कि 33 सौ किलो ड्रग्स के साथ पांच विदेशी नागरिक ईरानी नाव में सवार थे। Gujarat Drug Bust

गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों को मंगलवार देर रात पोरबंदर समुद्र तट पर लाया गया। इससे पांच दिन पहले वेरावल बंदरगाह से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन मछली पकड़ने वाली नाव में पकड़ी गई थी। इसके साथ ही नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल गुजरात एटीएस, गिर सोमनाथ एसओजी और अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:
सरकार बचाने में लगी कांग्रेस

भारतीय रॉकेट पर चीनी झंडे से विवाद

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक आज

गांवों में 2014 से पहले अराजकता थी: मोदी

अखिलेश को सीबीआई का समन

Exit mobile version