Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने जारी की छठी लिस्ट

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। साथ ही ‘आप’ ने सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। आम आदमी पार्टी ने इससे पहले 9 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। इसी के साथ आम आदमी पार्टी अब तक कुल 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। दरअसल, हरियाणा में नामांकन का आज आखिरी दिन है। आम आदमी पार्टी ने पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला शहर से केतन शर्मा (Ketan Sharma), कालका से ओपी गुर्जर, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहल सिंह संधू, पानीपत शहर से रितु अरोड़ा, गुहला से राकेश खानपुर और जींद से वजीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Also Read : उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण

पार्टी का कांग्रेस (Congress) से साथ गठबंधन नहीं हो सका है, वह अकेले दम पर ही हरियाणा के चुनावी रण में उतरने जा रही है। वहीं कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से पूर्व विधायक सुमिता सिंह को टिकट दिया है। इसके बाद उनके घर पर समर्थकों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। लोगों में खुशी है, ढोल नगाड़े बज रहे हैं। इस चुनाव में सुमिता सिंह का मुकाबला भाजपा के जगमोहन आनंद से होगा। कांग्रेस ने पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर (Sharda Rathore) को बल्लभगढ़ विधानसभा से टिकट नहीं दिया है। पार्टी के इस फैसले से वह आहत हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने गलत फैसला लिया है। हमने अपने क्षेत्र में बहुत मेहनत की। टिकट न मिलने से मैं बहुत दुखी हूं। उनका कहना है कि पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया जिन्होंने कभी बल्लभगढ़ विधानसभा में आकर नहीं देखा। शारदा राठौर का कहना है कि वह अपने समर्थकों के बातचीत करने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरेंगी। कांग्रेस ने बल्लभगढ़ से पराग शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

Exit mobile version