Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी बने

Atul Verma Become New DGP Of Himachal Pradesh

शिमला। अपराध जांच विभाग (CID) के महानिदेशक के पद पर तैनात 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अतुल वर्मा (Atul Verma) को बुधवार को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। उन्होंने संजय कुंडू का स्थान लिया है, जो मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। Atul Verma

हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अतुल वर्मा को सबसे महत्वपूर्ण सीआईडी विंग (CID Wing) का प्रभार दिया गया था। उन्हें 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka), 1989 बैच के एस.आर. ओझा और श्याम भगत नेगी पर वरीयता दी गई। डेका और नेगी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं जबकि ओझा महानिदेशक (जेल) हैं।

यह भी पढ़ें:

चीन में सड़क धंसी, 19 की मौत

अयोध्या पहुंचे अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Exit mobile version