Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शिमला का मस्जिद विवाद सुलझाने की कोशिश

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति शिमला में संजौली मस्जिद का विवाद सुलझाने के लिए मस्जिद कमेटी ने बड़ी पहल की है। मस्जिद कमेटी ने गुरुवार, 12 सितंबर को मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने की पेशकश की। इसके लिए उन्होंने शिमला नगर निगम के आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मुलाकात की। आयुक्त ने बताया कि मस्जिद कमेटी ने खुद कहा कि कोर्ट का आदेश होगा तो मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ेंगे। साथ ही कमेटी इस बात के लिए भी तैयार है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद की तीन मंजिल को सील कर दिया जाए।

गौरतलब है कि संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर पिछले 13 दिन से विरोध, प्रदर्शन चल रहा है। पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज के विरोध में व्यापार मंडल ने गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बंद रखीं। इस दौरान शिमला के व्यापारियों ने शेर ए पंजाब से कलेक्टर के कार्यालय तक रैली निकाली और एसपी को बरखास्त करने की मांग की। उधर विश्व हिंदू परिषद ने 14 सितंबर को बंद का आह्वान किया है। उसने सभी व्यापारियों से दो घंटे के लिए दुकानें बंद रखने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

Exit mobile version