india china border dispute: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया।
गांधी ने सोमवार को लोकसभा में अपने संबोधन में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र के अंदर हैं।
सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राहुल गांधी ने तीन फरवरी को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति को लेकर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए।’’
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख की टिप्पणी केवल दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक गश्त में व्यवधान का संदर्भ देती है।(india china border dispute)
also read: समाधान भी तो बताइए!
चीनी हमारे क्षेत्र में घुसे(india china border dispute)
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल में सेना को पीछे हटाने की प्रक्रिया के तहत इन गतिविधियों को उनके पारंपरिक स्वरूप में बहाल कर दिया गया है।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने संसद में इन विवरणों को साझा किया है।
सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने सेना प्रमुख का हवाला देते हुए जो शब्द कहे हैं, वह उन्होंने कभी नहीं कहे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अफसोस की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैरजिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं।’’(india china border dispute)
उन्होंने कहा कि अगर चीन ने भारत के किसी क्षेत्र पर कब्जा किया है तो वह 1962 के युद्ध के परिणामस्वरूप अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किलोमीटर और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से दिया गया 5,180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है। सिंह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को हमारे इतिहास के इस चरण पर आत्मविश्लेषण करना चाहिए।’’
राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी सेना हमारे क्षेत्र में घुसी है, लेकिन किसी कारणवश हमारी सेना चीनियों से हमारे क्षेत्र में उनके प्रवेश के बारे में बात करती रहती है और हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र में घुसे हुए हैं।’’(india china border dispute)
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 13 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच अब भी कुछ हद तक गतिरोध बना हुआ है और दोनों पक्षों को बैठकर हालात को शांत करने और विश्वास बहाल करने के लिए व्यापक समझ बनाने की जरूरत है।