Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंधों पर रोक लगाई 

New Delhi, Aug 12 (ANI): Union Minister Mansukh Mandaviya speaks in Rajya Sabha during the Monsoon Session of Parliament, in New Delhi on Tuesday. (Sansad TV/ANI Video Grab)

नई दिल्ली। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक नई नीति जारी की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर भारत के रुख को रेखांकित किया गया। इसके तहत भारतीय टीम को पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम को भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं होगी। 

हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स पर लागू नहीं होता है।

मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार में उसकी समग्र नीति को दर्शाता है। द्विपक्षीय संबंधों के विषय में, नीति में अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है। जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का संबंध है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी। न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे।

Also Read : ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस (संशोधन) विधेयक 2025 विधान परिषद से पारित

भारतीय टीम और खिलाड़ी उन इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी शामिल हों। इसी तरह, पाकिस्तानी खिलाड़ी और टीम भारत की ओर से आयोजित बहुपक्षीय आयोजनों में हिस्सा ले सकेगी।

भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए पसंदीदा वेन्यू बनाने के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, तकनीकी कर्मियों और अंतरराष्ट्रीय खेल शासी निकायों के पदाधिकारियों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

भारत यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय खेल शासी निकायों के प्रमुखों को परंपरा के अनुसार पूरा प्रोटोकॉल और सम्मान मिलेगा।

यह घोषणा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए में यह दोनों देश टी20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे।

टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इसके बाद पाकिस्तान से हाईवोल्टेज मैच होगा। ग्रुप चरण में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version