राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजौरी आतंकी हमले में पूछताछ के लिए 50 लोग हिरासत में

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने एक जनवरी को राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के मामले में पूछताछ के लिए करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये लोग राजौरी जिले के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं और इनसे आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

बता दें, कि हाल ही में राजौरी जिले के धंगरी गांव (Dhangari Village) में हुए आतंकी हमले (Terrorists Attack) में सात लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। सूत्रों ने कहा, हिरासत में लिए गए इन लोगों से पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं, जिससे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें