नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार रात नौ बजे यहां अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जम्मू-कश्मीर इकाई (J&K Unit)के शीर्ष नेताओं के साथ अहम बैठक (Important Meeting) करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान सुरक्षा, राजनीति और अन्य मुद्दों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravinder Raina), जम्मू प्रभारी कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ (Tarun Chugh) के साथ अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।
यह बैठक जम्मू और कश्मीर में हाल के आतंकवादी हमलों, विशेष रूप से राजौरी की घटना, जिसमें 7 नागरिकों की मौत हो गई थी, के मद्देनजर हो रही है। राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव (Dangri Village) में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया। (आईएएनएस)