जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर शनिवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिससे घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात जनवरी की शाम करीब पौने सात बजे, पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर (Balakot Sector) में सीमा पर तैनात सेना के सतर्क जवानों ने कोई संदिग्ध गतिविधि देखी। रक्षा सूत्रों ने कहा, इसके बाद दो आतंकवादी मारे गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अभियान जारी है। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir