Amarnath Yatra: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और देशभर में हर ओर शिवमय माहौल हो रहा है. सावन के महीने में बाबा बर्फानी की पवित्र श्रीअमरनाथ यात्रा चल रही है.(Amarnath Yatra)
ऐसे में भक्त उत्साहपूर्वक अपने बाबा के दर्शन कर रहे है. पवित्र श्रीअमरनाथ यात्रा जम्मू में चल रही है और आज जम्मू के लिए एतिहासिक दिन है.
पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी
अनुच्छेद 370 हटाने की 5वीं वर्षगांठ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.
किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था नहीं जाएगा. इसी प्रकार श्रीनगर से भी अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू नहीं भेजा जाएगा.(Amarnath Yatra)
इस बीच सूत्रों ने बताया, आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले की रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है. हालांकि, रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) हाईवे व अन्य सड़कों पर यथावत तैनात रहेगी.
हाई अलर्ट….
अनुच्छेद 370 हटाए जाने की 5वीं वर्षगांठ के मद्देनजर अखनूर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।(Amarnath Yatra)
#WATCH | Security heightened in Akhnoor in view of the 5th Anniversary of the abrogation of Article 370.
On August 5, 2019, Article 370 was abrogated, taking Jammu and Kashmir’s special status and statehood, and splitting it into two Union Territories. pic.twitter.com/uhjm8TARYw
— ANI (@ANI) August 4, 2024
also read: ‘आप’ को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति एलजी का अधिकार