जम्मू। खराब मौसम और रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Srinagar Highway) पर पत्थरों के गिरने के कारण कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का दूसरा चरण बुधवार को रद्द कर दिया गया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्विटर पर कहा, खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन (Landslide) के कारण, रामबन (Ramban) और बनिहाल (Banihal) में भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है। कल आराम का दिन है और यात्रा 27 जनवरी के अगले दिन सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी। (आईएएनएस)