nayaindia Closing of Bharat Jodo Yatra in Srinagar Today भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में समापन समारोह आज
जम्मू-कश्मीर

भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में समापन समारोह आज

ByNI Desk,
Share

श्रीनगर। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सोमवार को संपन्न हो जाएगी। समापन समारोह में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर में मौलाना आजाद रोड (Maulana Azad Road) स्थित मुख्यालय में राहुल गांधी तिरंगा झंडा फहराएंगे। इसके बाद शेर ए कश्मीर स्टेडियम (Sher-E-Kashmir Stadium) में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्रीनगर में मौलाना आजाद रोड स्थित मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहरा कर समापन समारोह की शुरुआत की जाएगी। कांग्रेस (Congress) पार्टी के तमाम नेताओं के साथ सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी ये झंडा फहराएंगे। इसके बाद शेर ए कश्मीर स्टेडियम में सुबह 11:00बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। पहले विशाल व रेखा भारद्वाज कॉन्सर्ट होगा।

उसके बाद राहुल समेत तमाम नेता संबोधित करेंगे। समारोह में हिस्सा लेने के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता इसमें शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी, जेडी (यू), शिवसेना, टीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल सहित दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण दिया है। इसके साथ ही पीडीपी, एनसी, डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल, आरएसपी और जेडी (एस) भी इसमें शामिल है। खासबात ये है कि कांग्रेस के ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और समापन कार्यक्रम के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और साप्ताहिक पिस्सू बाजार को भी बंद करवा दिया गया है। वहीं कांग्रेस का पार्टी कार्यालय नजदीक होने के कारण लाल चौक की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को भी सील कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत ऐतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk) पर तिरंगा झंडा फहराया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। और रविवार शाम राहुल ने मीडिया को संबोधित किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें