Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रीनगर पटाखे फोड़ने के आरोप में छह गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने श्रीनगर (Srinagar) के जूनिमार इलाके में पटाखे फोड़ने और निवासियों में दहशत पैदा करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों का अतीत में पत्थरबाजी में शामिल होने का इतिहास रहा है। श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट के जरिये कहा, शाम को सैयदपोरा-जूनीमार (Saidpora-Junimar) इलाके में पटाखे फोड़ कर जनता में दहशत पैदा के आरोप में पांच बदमाशों को हिरासत में लिया गया। इन सभी का पूर्व में पत्थरबाजी में शामिल होने का इतिहास रहा है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। इसके बाद के एक ट्वीट में कहा गया शुरुआत में पांच को, एक को बाद में अब तक छह को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version