Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अटल डुल्लू बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव

Atal Dulloo :- वर्तमान प्रभारी ए.के. मेहता के इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने के बाद आईएएस (1989 बैच) अटल डुल्लू के जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव होने की संभावना है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुरोध पर अटल डुल्लू को समय से पहले जम्मू-कश्मीर वापस भेज दिया है। अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले अटल डुल्लू ने अतीत में विभिन्न पदों पर जम्मू-कश्मीर की सेवा की है।

वह पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर, अब एजीएमयूटी कैडर से हैं। वह वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। डुल्लू का जन्म 24 अक्टूबर, 1966 को घाटी में हुआ था और वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version