Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एनएच-44 पर चिनूक हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन लैंडिंग

Chinook Helicopter Emergency Landing

श्रीनगर। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मंगलवार तड़के जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एनएच-44 पर चिनूक हेलीकॉप्टरों (Chinook Helicopter) की सफलतापूर्वक आपातकालीन परीक्षण लैंडिंग (Emergency Landing) की। यह अभ्यास जिले के बिजबेहरा क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -44) पर 3.5 किमी लंबे खंड पर किया गया। Chinook Helicopter Emergency Landing

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के सूत्रों ने कहा कि आपातकालीन परीक्षण लैंडिंग और टेक ऑफ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा के साथ रडार और सीसीटीवी (CCTV) सहित अन्य तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था की थी।

इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। इस परीक्षण से युद्ध, बाढ़, एनडीआरएफ (NDRF) के बचाव अभियान, हवाई मार्ग से राहत सामग्री गिराने, फंसे हुए लोगों को निकालने व अन्य आपातकालीन जरूरतों में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

पश्चिमी यूपी में अमित शाह तीन अप्रैल से संभालेंगे मोर्चा

अजय देवगन के 55वें बर्थडे पर काजोल ने बधाई दी

Exit mobile version