Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) के अंडवान सागर इलाके में सुरक्षा बलों (Security Force) और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, अनंतनाग के अंडवान सागर इलाके में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। गौरतलब है कि हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, इसमें अनेक आतंकी मारे गए। (आईएएनएस)

Exit mobile version