nayaindia Five CRPF Jawan Injured in Jammu-Kashmir Road Accident जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

ByNI Desk,
Share

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में सीआरपीएफ (CRPF) के पांच जवान घायल (Five Jawans Injured) हो गए। पुलिस ने कहा कि जम्मू जिले के टिकरी इलाके में ड्राइवर द्वारा तेज और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने सीआरपीएफ के एक वाहन को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- http://ऑस्कर के बहाने खड़गे का मोदी पर तंज

एएसआई बृजलाल (Brijlal), सार्जेंट अशोक कुमार (Ashok Kumar), एएसआई गोविंद राज (Govind Raj), एएसआई एस सिल्वर राज (S Silver Raj) और एएसआई रोमेश (Romesh) सहित सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। पुलिस ने कहा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें