श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बिहार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यात्रियों को ले जा रही एक बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा (Awantipora) इलाके के गोरीपोरा में पलट गई।
ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर एसआईए ने कश्मीर में कई जगहों पर मारे छापे
घायलों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि चौथे की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कहा, बस में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir road accident